नैनीताल, फरवरी 18 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर में नंदा गौरा योजना योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। तहसीलदार की जांच में आवेदन संख्या ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी के मिलने से हड़कंप मच गया है। तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि बाल विकास विभाग रामनगर से नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों के आवेदन में संग्लन प्रपत्रों की जांच की गई। बताया कि दो के आवेदन में लगाए गए आय प्रमाण पत्र की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। बताया कि आवेदन करने की संख्या को ऑनलाइन चेक किया गया तो एक का ऊधमसिंह नगर व दूसरे का उत्तरकाशी निकला। फर्जीवाड़े से आवेदन करने वाले रामनगर के ही हैं। बताया कि मामले में पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने ब...