रामनगर, अगस्त 19 -- रामनगर। पंजाबी कॉलोनी के सामने रेलवे विभाग से सटी खाली पड़ी भूमि किया गया अवैध निर्माण को प्रशासन की टीम ने मंगलवार को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर विहिप बजरंग दल ने एसडीएम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा था। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। किसी भी दशा में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर सुनील वर्मा,भूपेंद्र मेहरा, नीरज वर्मा, कमल जोशी, अजय, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...