बगहा, अगस्त 7 -- रामनगर। रामनगर-नरकटियागंज मुख्य पथ पर धोकराहा गांव में मंगलवार रात बिजली के पोल से अनियंत्रित बाइक टकरा गई। हादसे में तौलाहा गांव निवासी वीरेन्द्र राम के पुत्र सुनील राम (23) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने उसे रामनगर पीएचसी पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मिथिलेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिाय गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात सुनील राम तौलहा स्थित घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार की वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही उसकी म...