रामनगर, जुलाई 15 -- रामनगर। ऑपरेशन कालनेमि के तहत मंगलवार को शहर के धार्मिक क्षेत्रों में घूम रहे पांच को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की गई। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि जिन्हें गर्जिया, बाल सुंदरी व सती माता मंदिर में अभियान चलाया। बताया कि पकड़े गए बाबाओं के आधार कार्ड आदि चेक किए जो सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया है। सोमवार को आठ बाबाओं को पकड़ा गया था। जिसमें दो संदिग्ध पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...