रुडकी, जुलाई 31 -- रामनगर की गली नंबर-6 से गली नंबर-14 तक गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के साथ राम मंदिर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, कलश यात्रा में शामिल हुईं। कथावाचक पंडित कैलाश चंद्र सेमवाल ने बताया कि श्रावण माह भगवान शिव का अत्यंत प्रिय महीना है। इस माह में शिवपुराण का श्रवण और भगवान शिव की आराधना करने से समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है और भक्तों को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कथा के दौरान भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कई धार्मिक प्रसंगों को साझा किया। कथा के मुख्य यजमान वीरेंद्र सिंह सैनी उर्फ टीटू एवं समस्त सैनी परिवार रहे। दोपहर में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...