रामनगर, सितम्बर 5 -- रामनगर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर लोगों ने नगर में शानो शोकत से जुलूसे मोहम्मदी निकाला। इस दौरान लोगों को ईमान पर चलने, पड़ोसियों के साथ मिलजुलकर रहने, गरीबों की मदद करने की अपील की गई। शुक्रवार को नज्जारान मस्जिद भवानीगंज से शुरू होकर जुलूस मोहल्ला गुलरघट्टी, बम्बाघेर, रानीखेत रोड, खताड़ी, मुख्य बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर जाकर सामाप्त हुआ। शहर पेश ईमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी के द्वारा सभी लोगों से हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा बताये गये रास्तों और सुन्नतों पर चलने की बात कहते हुए मुल्क, कौम की तरक्की, अमन चैन व तरक्की के लिये दुआएं मांगी। इस मौके पर नायाब पेश इमाम हाफिज मुजफ्फर, मौलाना इसाफ मिस्वाही, मुफ्ती सलीम सैफी, मोलाना फारूख, कारी नाजिम, मोलाना नाजिम रजा, कारी नफीस, जुलूसे मौहम्मदी के सदर शकील ...