बगहा, दिसम्बर 28 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के मुख्य पथ पर इंदिरा नगर पोईन टोला स्थित ऊनी कंबल दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। शनिवार की रात अज्ञात चोर दुकान में घुस कर छह ऊनी कंबल और 10 हजार रुपये नगद ले उड़े। पीड़ित दुकानदार अनीस अहमद ने बताया कि रात को दुकान बंद कर वे सो गए थे। सुबह जब वह आए तो सामान व नकदी गायब मिला। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस की 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल कायम हो गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही हैं। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज करने की कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...