रामनगर, दिसम्बर 5 -- रामनगर। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रणी नेता दिवाकर भट्ट की श्रद्धांजलि यात्रा का रामनगर शहीद पार्क पहुंचने पर राज्य आंदोलनकारियों ने दिवाकर भट्ट अमर रहे, उत्तराखंड के शहीद अमर रहे, शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे के नारे लगाए। शुक्रवार को शहीद पार्क लखनपुर में हुई श्रद्धांजलि सभा में राज्य आंदोलनकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रताप सिंह चौहान, इंद्र सिंह मनराल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका और उनके योगदान को याद करते हुए उनके अधूरे सपने को पूरी करने का संकल्प लिया। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, खड़क सिंह बगड़वाल, भुवन जोशी ने बताया कि दिवाकर भट्ट उत्तराखंड को एक आदर्श पहाड़ी राज्य बनाना चाहते थे। उनके निधन से उत्तराखंड ने एक ऐसे नेता को खो...