रामनगर, जून 17 -- रामनगर। मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से गर्जिया मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो मंदिर के समीप सुबह करीब सात बजे पलट गया। हादसे में चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार को मुरादाबाद से 14 लोग टेंपो से गर्जिया मंदिर दर्शन को जा रहे थे। मंदिर के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अंजलि, निशा, मंजू, अजय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रामनगर अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...