रामनगर, जनवरी 24 -- रामनगर। आमडंडा क्षेत्र में एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से मकान स्वामी को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर स्टेशन रामनगर प्रभारी गोपाल सिंह रावत ने बताया कि गायत्री देवी पत्नी प्रकाश चंद्र के आवास और गोशाला में शुक्रवार रात आग लगी थी, जिसे दमकल की टीम ने बुझाया। आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। गोशाला में बंधी एक गाय भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। बताया कि अंगेठी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...