बगहा, जनवरी 30 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के डैनमरवा धूस टोला गांव में बुधवार को खेत में चर रहे एक बकरे को जंगली जानवर ने शिकार बना लिया। बकरे को गन्ने के खेत में खींच कर ले जाते देखकर वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया। शोर पर जानवर बकरे को छोड़कर जंगल में भाग गया। बकरा गांव के नुरैशा खातून का था। ग्रामीणों ने बाघ के द्वारा बकरे की शिकार किए जाने की जानकारी वन विभाग को दी। बाघ के शिकार की सूचना पर गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया। उधर, सूचना पर रामनगर के रेंजर विजय कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इस टीम में प्रशिक्षु रेंजर रजनीश कुमार, वन रक्षी विक्की कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहें। टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्रों में बाघ के पगमार्क की तलाश की। लेकिन कहीं भी बाघ के पगमार्क के नहीं मिल...