रामनगर, सितम्बर 29 -- रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व बिजरानी रेंज में एक वाइल्ड कैट की सड़क हादसे में मौत हो गई। बिजरानी रेंज के रेंजर नवीन पाण्डे ने बताया कि सोमवार सुबह बिजरानी रेंज में आमडंडा के समीप वाइल्ड कैट को सड़क पर वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर कार्बेट की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रेंजर ने बताया कि वाइल्ड कैट की उम्र ढाई साल थी। पोस्टमार्टम कराकर शव को नष्ट कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...