रामनगर, जुलाई 11 -- रामनगर। एक व्यक्ति ने चार सगे भाइयों पर भूमि बेचने के नाम पर 80 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार को मोहल्ला खताड़ी निवासी अब्दुल मुस्तफा ने दी तहरीर में कहा कि आरोपी अरुण कुमार मासीवाल, नरेंद्र कुमार मासीवाल, जगदीश कुमार मासीवाल और योगेन्द्र कुमार मासीवाल निवासी उदयपुरी चोपड़ा ने भूमि दिखाई और 80 लाख रुपए ले लिए। जब जमीन कब्जे को पहुंचे तो आरोपियों ने डरा धमकाकर भगा दिया और जमीन नहीं दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...