बगहा, दिसम्बर 24 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के बेला गोला हरिजन टोली में बुधवार की दोपहर दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को ईलाज के लिए रामनगर सीएचसी में दाखिल कराया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। जख्मियों में बेला गोला हरिजन टोली निवासी अशोक राउत व मिल बहुअरी निवासी लालू डोम शामिल हैं। जिसमें एक अशोक राउत को शरीर में कई स्थानों पर चाकू लगा हैं। जबकि दूसरे जख्मी लालू डोम को शरीर पर गंभीर जख्म हैं। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि अशोक राउत व लालू डोम तथा उसके साथियों से विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें अशोक को चाकू लग गया। जिसमें अशोक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही इस मारपीट की घटना में लालू डोम को...