रामनगर, नवम्बर 3 -- रामनगर। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को 104 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। मालधन चौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम मालधन चौड़ निवासी सुरेंद्र सिंह को 104 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मुख्य रूप से सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। आरोपी पर केस दर्ज कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...