रामनगर, जनवरी 8 -- रामनगर। रामनगर घूमने आया एक व्यक्ति रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता की खोज शुरू कर दी है। ममता देवी पत्नी हरपाल निवासी राजपुरा हल्द्वानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने पति हरपाल उम्र 45 वर्ष पता राजपुरा हल्द्वानी के साथ चार जनवरी को रामनगर घूमने आई थी। उसके बाद उनके पति बिना बताए फाईकस गार्डन से कहीं चले गए। उनकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...