बगहा, अक्टूबर 25 -- रामनगर। नहाय खाए के साथ शनिवार से लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व शुरू होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर छठ घाटों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया हैं। नहाय खाय के साथ इस चार दिवसीय पर्व की शुरुआत शनिवार से होगी। रविवार को खरना व सोमवार को अस्तचालगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं मंगलवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इसका समापन होगा। वहीं शुक्रवार को नप क्षेत्र के तहत आने वाले नौ घाटों की साज सज्जा के साथ साथ वहां लाइटिंग आदि के काम तेजी से पूरा करने के काम में लोग लगे रहे। नगर के न्यू मार्केट स्थित मुख्य छठ घाट की साज सज्जा को अंतिम रूप देने के काम किया गया। छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र साह, महामंत्री अरिजीत नारायण सिंह, पिंटू गुप्ता, नंदू प्रसाद समेत अन्य लोग तैयारी की मॉन...