रामनगर, नवम्बर 7 -- रामनगर। शहर में एक घर से लाखों के आभूषण चोरी का मामला सामने आया है। पंजाबी कॉलोनी निवासी इकबाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच नवंबर को वह परिवार के साथ गुरुद्वारा गए थे। इस दौरान घर में ताला लगा था। आरोप लगाया कि एक आरोपी युवक दीवार फांद कर अंदर घुसा और अल्मारी का लॉक तोड़कर पांच तोले सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक मकान के पास संदिग्ध नजर आ रहा है। उसे चिह्नित भी कर लिया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...