रामनगर, अगस्त 25 -- रामनगर। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सोमवार को रानीखेत रोड के समीप भाजपा कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय खोलने में पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने काफी मेहनत की है। वह पहले से ही रामनगर में भाजपा का कार्यालय खोलने को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यालय खुलने से लोग अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय में आएंगे और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिए कार्यालय का लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, जिला महामंत्री रंजन बरगली, जिला उपाध्यक्ष रुचि गिरी शर्मा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश, बलदेव रावत, घनश्याम शर्मा, प्रेम कुमार, जिला पंचायत सदस्य अनीता आर्य, सीता देवी, दीप चंद आर्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला रावत, लाल च...