बगहा, नवम्बर 23 -- रामनगर। नगर में कचरा डंपिंग का प्रबंध नही हैं। इसका व्यवस्था नहीं होने से सफाई के बाद निकले कूड़े का नस्तिारण एक समस्या बन चली हैं। रामनगर को नगर क्षेत्र का दर्जा मिले चार दशक बीत चुके हैं। लेकिन अब तक इस इसको लेकर ठोस व्यवस्था नही हो सकी हैं। इसके कारण सफाई के बाद निकले कूड़े को सड़कों के किनारे व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फेंक दिया जाता हैं। के किनारे फेंक दिया जाता हैं। सड़कों के किनारे कूड़े का ढेर जमा व उसमें से निकलने वाले दुर्गंध से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती हैं। नप के द्वारा इसको लेकर पहल नहीं की गयी है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि स्थल का चयन किया जा चुका हैं। उस पर अन्य सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में कारवाई शुरू की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...