हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- रामनगर, संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय से जुलूस घासमंडी, नगर पालिका रोड, मुख्य बाजार, सिद्धेश्वर मंदिर के पास से होते हुए कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुआ। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए आम जनता के मताधिकार की चोरी कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगा। कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा ने कहा कि एक वोट से प्रधानमंत्री चुना जाता है और एक वोट से ही अहंकारी सत्ता को हटाया जा सकता है। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने रामनगर महाविद्यालय के नव निर्वाचित छात्र संघ सचिव मनीष जोशी को फूल माला पहनकर कांग्रेस में शामिल किया।...