सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- चांदा, संवाददाता । क्षेत्र के रामनगर गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया। कथा पूर्व गाजे-बाजे रथ व डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। रंग-बिरंगे परिधान पहनकर महिलाओ ने मंगल गीत गाए तो डीजे पर भक्ति गीतों ने वातावरण को भक्तीमय बना दिया। मुख्य यजमान राम दुलार मिश्र सिर पर भागवत पुराण को धारण किए हुए आगे आगे चल रहे थे। भागवताचार्य आचार्य पंडित डॉ मदन मोहन मिश्रा के निर्देशन में कलश यात्रा संपन्न हुआ। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने भक्ति गीत गाए, शंख ध्वनि, घंटों की आवाज के मध्य वेद मंत्रों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में विनोद मिश्र, प्रमोद मिश्र, विनय मिश्र , प्रतापनारायण ओझा, साधु दुबे, एलपी सिंह ,प्रधान संतोष पांडेय, प्रदीप और एसएन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंभुआ के प...