रामनगर, अगस्त 25 -- रामनगर। पीरूमदारा के भवानीपुर खुल्वे गांव में 34 वर्षीय लक्ष्मी रावत पत्नी गोविंद सिंह रावत की करंट लगने से मौत हो गई। महिला बिजली के प्लग में पंखे का तार लगा रही थी। तभी अचानक महिला के हाथ में करंट लग गया। उसकी चीख सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आ गए। महिला की हालत गंभीर होने के बाद उसे उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के दो बच्चे हैं। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...