नैनीताल, मई 29 -- रामनगर। ग्राम गौजानी में कब्र खोदने को लेकर दो पक्ष आपने सामने आ गए। गुरुवार को गौजानी में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। एक पक्ष के लोगों ने गांव के समीप ही कब्र खोद दी। इससे भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी के नेतृत्व में लोग कब्र वाली जगहों पर पहुंच गए। हंगामा करने के साथ ही कब्र में बैठ गए। वहीं मामला बढ़ने पर एसडीएम प्रमोद कुमार व कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझाकर कब्र के पास से हटा दिया है। कब्र अन्य जगह पर खोदने के निर्देश दिए गए हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...