रामनगर, नवम्बर 13 -- रामनगर। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना पर नाराजगी जताते हुए रानीखेत रोड पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसडीएम प्रमोद कुमार के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। गुरुवार को विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना से पूरे देश की जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान जिला धर्म प्रसार प्रमुख हिर्देश शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रखंड मंत्री फूल कुमार, प्रखंड सह मंत्री प्रशांत तिवारी, हिमांशु रावत, हर्ष शर्मा, कमल जोशी, अर्चित गोयल, अंजली रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...