रामनगर, जून 2 -- रामनगर। पुलिस ने यातायाात व्यवस्था को लेकर रूट बदला है। सोमवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शाम छह बजे से रात नौ बजे तक ढिकुली अल्मोड़ा से आने वाला ट्रैफिक लखनपुर चुंगी से वाया बैराज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए भवानीगंज तिराहा से गुजरेंगे। काशीपुर से ढिकुली अल्मोड़ा आदि को जाने वाला ट्रैफिक भवानीगंज कॉर्बेट किंग्डम से लखनपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। काशीपुर से हल्द्वानी नैनीताल आदि स्थान को जाने वाला ट्रैफिक भवानीगंज से लखनपुर से दाए मुड़कर बैराज होते हुए गंतव्य को जाएगा। हल्द्वानी से रामनगर ढिकुली आदि को जाने वाला ट्रैफिक नया पुल से कॉर्बेट किंगडम से बाए मुड़कर गंतव्य को जाएगा। शाम को छह बजे से 10 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की आम डंडा से शिवलालपुर चुंगी तक नो एंट्री रहेगी। सप्ताह में और यातायात दबाव अध...