रामनगर, सितम्बर 12 -- रामनगर। प्रशासन और नगर पालिका रामनगर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान गैस रोड और मुख्य बाजार में चलाया गया। ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि अभियान में पांच चालान किए गए, जिसमें 5800 की धनराशि जमा गई। इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया, सामान भी जब्त किया गया। इस मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मरकाना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...