हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- रामनगर, संवाददाता। प्रशासन, पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को रामनगर के मुख्य बाजार, कोसी रोड और चूड़ी गली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि दीवाली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में मुख्य बाजार में पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका द्वारा पूर्व में यहां मुख्य बाजार में बनाए गए चौड़े फुटपाथों को तोड़कर उन्हें काम करते हुए नए फुटपाथ का निर्माण कराया गया था। फुटपाथ पर भी अवैध रूप से कब्जा कर कारोबार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस ने 25 चालान करते हुए 18000 से अधिक का जुर्माना वसूला है। फोटो-

हिंदी हिन्द...