मैनपुरी, जुलाई 23 -- श्रावण मास में खस्ताहाल रामनगर मार्ग से कांवड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। इस जर्जर मार्ग पर नंगे पैर गुजरने वाले कांवड़ियों को बेहद परेशानी होती है। समस्या को आपके हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया और बुधवार को मार्ग पर हुए गड्ढों में मिट्टी और राबिश भरवा दी गई। बारिश के बाद मार्ग को पूरी तरह से ठीक करवा दिया जाएगा। किशनी से रामनगर जाने वाला दस किमी. मार्ग बदहाल पड़ा है। पिछले कई साल से मार्ग निर्माण की मांग ग्रामीण कर रहे हैं परंतु आज तक इस मार्ग का पुनर्निमाण नहीं हो सका। सावन के महीने में इस मार्ग से कांवड़ियों का आना-जाना लगता रहता है। इसी के तहत नंगे पैर जाने वाले कांवड़ियों को परेशानी भी होती है। ग्वालियर, भिंड, इटावा आदि जिलों से युवा फर्रुखाबाद के श्रृ...