रामनगर, अक्टूबर 3 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने ध्वजारोहण के बाद महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए संकीर्तन किया गया। 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. डीएन जोशी ने महात्मा गांधी की शिक्षाओं द्वारा सहिष्णुता, सहभागिता, सेवाभाव, समर्पण, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक कार्य, साक्षरता, नशा एवं प्लास्टिक उन्मूलन का संकल्प लेकर स्वच्छता मिशन के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को सफल बनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...