रामनगर, सितम्बर 16 -- रामनगर। कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर कार्यालय में ई-नाम दिवस मनाया गया। मंगलवार को मंडी सचिव सहील अहमद ने किसानों को ई-नाम परियोजना से जुड़ने का आह्वान किया। बताया कि सरकार की ई-नाम परियोजना किसानों के लिए वरदान है। इस परियोजना से किसानों का शोषण नहीं होता है और 24 घंटे में उसकी उपज का पैसा किसान के खाता में आ जाता है। मंडी सचिव ने कहा कि ई-नाम परियोजना के अंतर्गत किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकृत किसान अपनी उपज को अपने घरों से बाहर अन्य किसी मंडी में ई-नीलामी के माध्यम से उचित मूल्य में बेच सकता है। वहीं मंडी समिति कार्यालय में मोहम्मद इकबाल और किसान शादाब को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद नसीम, मोहम्मद नासिर, ख्याली राम, हाजी जमील उर रहमान, अब्दुल कय्यूम, दीप कुमार जोशी, मोहम्मद शबान, मंडी निरीक्ष...