गौरीगंज, मई 1 -- अमेठी। तहसील क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जंगल रामनगर में स्थित रामनगर बाजार में नालियां गंदगी से पटी हुई है। चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का समापन बुधवार को कर दिया गया। इस अभियान में सभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की टोलियां लगाकर साफ सफाई और लार्वा नाशक दवाओं की छिड़काव की जिम्मेदारी ब्लॉक को दी गई थी। लेकिन रामनगर बाजार की स्थिति इस अभियान के बाद भी नहीं बदली। बाजार में कई नालियों की सफाई नहीं हुई है। बाजार के दुकानदारों ने बताया कि मोहल्ले की सार्वजनिक नालियां गंदगी से पटी हुई है । नाबदान का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नालियों में मच्छरों की आमद बढ़ी हुई है। संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर ...