गंगापार, नवम्बर 16 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर ग्राम सचिवालय प्रांगण में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रविवार को सोलर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें टंकन सोलर इंटरप्राइजेज के चंद्रप्रकाश और अभिजीत ने मौजूद ग्रामीणों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उक्त कंपनी के लोगों ने बताया कि दो किलोवाट बिजली के कनेक्शन धारियों को एक लाख 30 हजार की अनुमानित लागत में लाभार्थी को सिर्फ 27 हजार ही देना होगा। शेष धनराशि पर पूरी छूट मिलेगी। इस दौरान 15 लोगों ने आवेदन भी किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव, अखिलेश शुक्ल, अरविंद दुबे, मोतीलाल पाल, सुनील यादव, संतोष यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...