औरंगाबाद, जून 26 -- ओबरा, संवाददाता खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मन्नार किनारे से पुलिस ने 51 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। सूचना थी कि गांव में अवैध शराब छिपाकर बेची जा रही है। छापेमारी के दौरान शराब विक्रेता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शराब जब्त कर थाने लाया और प्राथमिकी दर्ज की। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...