बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रुधौली विधानसभा क्षेत्र स्थित रामनगर ब्लॉक के 20 बूथों के एसआईआर फार्मों की 100 प्रतिशत फीड कर दिया गया है। यह जानकारी एईआरओ/बीडीओ रामनगर राजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रुधौली विधानसभा क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक के धौरहरी, मझौआ रामप्रसाद, तुरकौलिया उर्फ करमहिया, बडोखर, पानन कुईंया, धवाय, जोगिया, कलन्दरनगर, आल्हेकुइंया, तुसायल व बढ़यालाल सिंह सहित कुल 20 गांवों के समस्त बूथों के सभी एसआईआर फॉर्म को डिजिटाइज्ड कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...