रामनगर, सितम्बर 11 -- रामनगर। मॉडर्न पेंटाथलॉन लेजर रन नेशनल चैम्पियनशिप में रामनगर के भरतपुरी निवासी एथलीट नंदन सिंह नेगी ने रजत पदक जीता है। चार से सात सितंबर को बिहट बेगूसराय बिहार में संपन्न हुई चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम से मास्टर बी में खेलते हुए उन्होंने रजत पदक जीता। नंदन सिंह नेगी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड मॉडर्न पेंटाथलन के अध्यक्ष पंकज भल्ला, सचिव दयाल फर्स्वाण, गोपाल सिंह बिष्ट, रिटायर्ड डीएसओ देवेंद्र भट्ट, प्रभात ध्यानी, ललित पांडे, जितेन्द्र बिष्ट, भूपाल नेगी, गिरधर बिष्ट आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...