रामपुर, अक्टूबर 11 -- मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम टांडा में एचआर रॉयल कमेटी द्वारा आयोजित डाक्टर भीमराव आंबेडकर आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में रामनगर ने टांडा की टीम को 2-0 के गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मैच के पहले ही हाफ के पंद्रहवें मिनट में टांडा के डिफेंडर ने रामनगर के सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी को छोटी डी के पास पकड़ कर रामनगर को फाउल द्वारा पेनल्टी किक मिली जिसे इरशाद ने गोल में बदलकर रामनगर को एक गोल की बढ़त दिला दी। खेल के तीसवें मिनट में रामनगर के खिलाड़ी रिजवान ने गोल किया। रामनगर ने दो गोल की बढ़त के साथ पहला हाफ पूरा किया। दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और यह मैच रामनगर ने 2-0 के गोल के अंतर से जीत कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। रामनगर के खिलाड़ी रिजवान को श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मुख्य अतिथि शाहरुख...