अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या। रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार में भक्त प्रहलाद सेवा समिति की इकाई नवगठित यूथ विंग द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। इस मौके पर केनरा बैंक के विपणन अधिकारी घनश्याम मिश्र ने और मंडल प्रबंधक नीरज कुमार व अभिषेक सैनी ने सेमिनार मे मौजूद विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन लेने के बारे मे सरलता व विस्तार से बताया। यूथ विंग के पदाधिकारियो ने बैंक अधिकारियों का स्वागत किया।सेमिनार की अध्यक्षता भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर व यूथ विंग के अध्यक्ष विक्रम आहूजा ने संयुक्त रूप से की और संचालन समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...