रामनगर, जून 9 -- रामनगर। करणी सेना के पदाधिकारियों ने रामनगर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है। उन्होंने विरोध जताते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं पर बेहतर करने की मांग की। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। सोमवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में लोग तहसीलदार से मिले। उन्होंने कहा कि रामनगर अस्पताल में मरीजों का उपचार नहीं मिल पा रहा है। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को रेफर किया जाता है। कहा कि अस्पताल में वेंटीलेटर, डॉक्टरों की नियुक्ति, रात के वक्त भी डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस मौके पर दीपू आर्या, हिमांशु, लाखन सिंह आदि मौ...