रामनगर, फरवरी 9 -- रामनगर, संवाददाता। तराई पश्चिम वन विभाग बैलपड़ाव रेंज के छोई में नए पर्यटन चांदनी जोन खोलने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों की महापंचायत हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नया जोन नहीं खुलने दिया जाएगा। अगर जोन खुला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि जोन खुलने के बाद जिप्सियों और मानव दखल के बाद वन्यजीव जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचेंगे और मानव-वन्यजीव की घटनाएं बढ़ेंगी। वन विभाग तराई पश्चिमी बैलपड़ाव रेंज के छोई में नया पर्यटन जोन की तैयारियां कर रहा है।, इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है। नए पर्यटन जोन खोलने की सुगबुगाहट के बाद से ही ग्रामीण आंदोलनरत है। रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन कर छोई चौराहे पर महापंचायत की। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर जोन खोला गया तो वह उग्र आं...