बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कस्बे में प्रतिदिन सुबह निकलने वाली रामधुन प्रभातफेरी समिति के तत्वावधान में मकर संक्रांति पर गुढ़ा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में सुबह से ही धार्मिक उत्साह देखने को मिला। समिति के सदस्यों ने सुबह रामधुन में प्रभात फेरी निकाली। हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना व हनुमान जी की आरती की। इसके बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी सहित प्रसाद की व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष भईयाराम राजपूत ने बताया कि भरतलाल नामदेव, शिव प्रताप, चुन्नू विश्वकर्मा, बिंदा तिवारी, राजेश गुप्ता, सोना यादव आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...