बेगुसराय, फरवरी 24 -- बखरी। बागवन गांव में कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय रामधुन महायज्ञ की शुरुआत की गई। गांव के कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई जो कि पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, छात्र, नौजवान, महिलाओं ने भाग लिया। मुखिया योगेंद्र राय ने कहा इस तरह का कार्यक्रम हमारे समाज में सामाजिक सौहार्द्र, आपसी प्रेम प्यार, सद्भावना एवं आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। मौके पर राधेश्याम वर्मा, प्रिंसिपल कुमार, दिनेश वर्मा, मनोरंजन वर्मा, देवेंद्र वर्मा, देवेंद्र पासवान, संजय पासवान, राजकुमार वर्मा, हीतो सदा, महेंद्र प्रसाद वर्मा आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...