सुपौल, जनवरी 28 -- सुपौल। गणतंत्र दिवस पर सदर प्रखंड के जगतपुर वार्ड 10 स्थित संत शिरोमणि बाबा हृदय नारायण लाल दास महावीर मंदिर परिसर में 24 घंटे का रामधुनि कार्यक्रम का समापन सोमवार को हो गया। इससे पहले रविवार को पुरोहित शिबू झा द्वारा यजमान सह वार्ड सदस्य राजीव रंजन वर्मा को विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना कर रामधुनि प्रारंभ कराया। मौके पर श्याम वर्मा, हरि कुमार वर्मा , हरि कंठ, माहेश्वर वर्मा, अमित रंजन नुनुजी, राजीव रंजन वर्मा, ललन चौधरी, रतन वर्मा, मुकेश वर्मा, रामदेव महतो,जयराम कामत, जोगी ठाकुर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...