धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद। श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट महिला मंडल, युवा मंडल समेत अन्य भजन मंडलों के संयुक्त प्रयास व सहयोग से श्री श्री रामदेव पीर बापा की दो और तीन सितंबर को धूमधाम से जयंती मनायी जाएगी। समाज के अध्यक्ष नरेश भाई हरिलाल चावड़ा ने बताया कि दो सितंबर को बालमुकुंद भाई रतिलाल वेगड़ के निवास स्थान टेलीफोन एक्सचेंज रोड में दोपहर तीन से चार बजे तक भजन होगा। शाम पांच बजे उनके निवास से श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। संध्या साढ़े पांच बजे श्री श्री रामदेवपीर बापा के समाज भवन में पूजा-पाठ, आरती और भजन कार्यक्रम किया जाएगा। मध्य रात्रि 12 बजे श्री रामदेवपीर बापा की जयंती और महाआरती की जाएगी। वहीं तीन सितंबर की सुबह नौ बजे आरती और रास गरबा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...