पूर्णिया, नवम्बर 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के रामदेली पंचायत में मंगलवार को बीबी 11 किस्म की धान फसल का क्रॉप कटिंग किया गया। हर वर्ष की तरह इस खरीफ सीजन में भी पंचायतों में फसल उत्पादन का अनुमान लगाने के लिए पांच फसलों का कटाई प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में किसान नारायण प्रसाद यादव के खेत में सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत धान कटाई की गयी। क्रॉप कटिंग के दौरान प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी देवेश भारद्वाज, डाटा ऑपरेटर रितेश कुमार, किसान सलाहकार रवि शुभम भारती और वरुण विश्वास मौजूद थे। तय माप 10 मीटर गुणा 5 मीटर क्षेत्र से कुल 23 किलो 810 ग्राम वेट निकला। इसके आधार पर 47.74 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन का अनुमान लगाया गया। किसान सलाहकार वरुण विश्वास ने बताया कि इस बार मौसम ने फसल को काफी प्रभावित किया। अ...