मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- बोचहां। रामदास मझौली में शनिवार को एसबीआई ने वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शिविर लगाया। महाप्रबंधक आर नटराजन ने कहा कि डीबीटी के लिए अपरिचालित खातों को पुनः परिचालित करना है, जिससे अनुदान राशि अथवा पेंशन राशि सीधे ग्राहक के खाते में जमा हो जाएगा। इस मौके पर उपमहाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार नीलोत्पल, एफआई प्रबंधक आलोक कुमार, शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, कुमारी एश्वर्या, मुखिया और सरपंच सहित लगभग 350 ग्राहक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...