प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कला में शनिवार को आयोजित दशहरा मेला में सजधज के साथ राम दल निकाला गया। दल का स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रामदल के साथ प्रभु श्रीरामचंद्र, माता सीता लक्ष्मण और बजरंगबली की मनमोहक चौकी निकाली गई। मां काली स्वांग, श्रीकृष्ण राधा लीला सहित शिव तांडव की कलात्मक चौकियों पर मौजूद कलाकारों ने सभी का मन मोह लिए। मेले का महिलाओं व बच्चों ने लुफ्त उठाया और खरीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...