मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता रामदयालू स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान वैशाली जिले के पातेपुर निवासी राजीव महतो (35 वर्ष) के रूप में की गई। बीते मंगलवार रात यह घटना उस समय हुई, जब वह आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही ट्रेन से आ रहा था। हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन में सवार हुआ था। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतरने के दौरान पटरी पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। बाद में सूचना पर पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौट गए। राजीव साइकिल मिस्त्री था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...