मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विजयादशमी उत्सव सह पथ संचलन कार्यक्रम रामदयालु सिंह नगर में आयोजित पथ संचलन समापन के पश्चात बौद्धिक देते हुए प्रांत प्रचारक रविशंकर ने बताया कि समाज के आचरण में आमूलाग्र बदल आने वाली 5 बातों की चर्चा की। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य की चर्चा की तत्पश्चात संघ की शताब्दी वर्ष कैसे शानदार व सफल हो इसके निमित 7 प्रकार के कार्यक्रमों की चर्चा की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक चौधरी, विभाग संघचालक चंद्रमोहन खन्ना, नगर संघचालक प्रभात उपस्थित रहें। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक ऋतिक, व्यवस्थापक शशि और गोल्डेन रहें। इधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर परंपरागत रूप से 6 उत्सव मनाया जाता है। उसी क्रम में संघ के शताब्दी वर्ष मे...