मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के रामदयालु गुमटी के पास बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। फिलहाल, पुलिस उसकी पहचान में जुटी है। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए शव गृह में सुरक्षित रखवाया है। मृतक की उम्र 60-65 वर्ष के बीच होगी। उसके शरीर पर कुर्ता और लुंगी था। शरीर पर किसी तरह की चोट के कोई निशान नहीं थे। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि जानकारी मिली कि बुजुर्ग भिखारी था। प्रथम दृष्टया उनकी मौत का कारण बीमारी लग रहा है। शव की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिप...